Showing posts with label gk knowledge. Show all posts
Showing posts with label gk knowledge. Show all posts

May - June 2017 Current Affairs in Hindi

May - June 2017  Current Affairs

•    फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान है – 100वां

•    इन्हें हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - ब्रज बिहारी कुमार

•    मोबाइल टॉवर से निकलने वाली विकिरण का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार किया गया पोर्टल – तरंग

•    वह संस्था जिसके द्वारा विश्व पासवर्ड दिवस के अवसर पर जारी की गयी सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 98.8 प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट का उपयोग करते हैं – टेलीनॉर इंडिया

•    समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के व्यापार को गति देने के लिए बनाई गई नई फूड प्रोसेसिंग योजना का क्या नाम है - संपदा

•    अमरीका में प्रतिनिधिसभा ने स्वास्थ्य संबंधी ओबामा केयर कानून को निरस्त करके और उसकी जगह नए विधेयक को मंजूरी दी, विधेयक का जो नाम है- रिपब्लिकन स्वास्थ्य सेवा

•    राजस्थान उच्च न्यायालय ने पशुओं की तस्करी रोकने हेतु राज्य सरकार को जो निर्देश दिया- टोल प्लाजा पर स्कैनर लगाने

•    देश के दो लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता में अंबिकापुर शहर नंबर वन बन गया, यह जिस राज्य में स्थित है-  छत्तीषगढ़

•    केंद्र सरकार ने उद्दंड/उपद्रवी यात्रियों को हवाई यात्रा से रोकने संबंधी संशोधनों का प्रारूप के तहत ऐसे यात्रियों पर जितनी अवधि का प्रस्ताव किया है- तीन महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध

•    जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने नई पेंशन नीति लागू करने की घोषणा की-  झारखंड

•    आंध्र प्रदेश पावर परियोजना के लिए एआईआईबी ने जितने मिलियन डॉलर का अनुदान दिया- 160 मिलियन डॉलर

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटीडीसी के जिन तीन शहरों में स्थित होटलों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है- भोपाल, भरतपुर, गुवाहाटी

•    केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने नए बदलावों की घोषणा करते हुए एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या जितनी कर दी है- 10

•    बैंकों को फंसे कर्ज (एनपीए) के संकट से उबारने हेतु सरकार जो उपाय करने जा रही है- नया अध्यादेश लाया जाएगा.

•    कैबिनेट ने भारत और जिस देश के बीच रेल सेफ्टी से जुड़े समझौते को मंजूरी दे दी है- जापान

•    वह देश जिसमें पुरातत्वविदों के एक समूह ने 4000 वर्ष पुराना एक मॉडल गार्डन खोज निकाला : मिस्र

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने बताया कि वर्ष 2005-2014 के दौरान भारत में 770 बिलियन डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का काला धन आया – जीएफआई (ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी)

•    केंद्र सरकार द्वारा कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षण में इस शहर को भारत का सबसे साफ़ शहर घोषित किया गया – इंदौर

•    हाल ही में भारत के इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा प्रदान किया गया – विजयवाड़ा

•    वह देश जिसने विकिपीडिया को चुनौती देने के लिए अपने देश का पृथक एन्साइक्लोपीडिया लॉन्च करने की घोषणा की – चीन

•    इन्हें हाल ही में जर्मनी में भारत के एम्बेसडर रूप में किसे नियुक्त किया गया – मुक्ता दास

•    इन्हें हाल ही में अल्बानिया के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया – इलिर मेटा

•    जिन्होंने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है- मार्क सेल्बी

•    जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का संस्करण भारतीय सेना में किस वर्ष से संचालन अवस्था में है- वर्ष 2007

•    रेलवे के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस वर्ष अपनी जिस शाही रेल के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय लिया है- महाराजा एक्सप्रेस

•    डिब्बों, इंजनों की निगरानी हेतु जिस टैग का रेलवे इस्तेमाल करने की घोषणा की- रेडियो-आवृत्ति वाले पहचान टैग

•    भारत की जिस प्रमुख आईटी कम्पनी ने 2 मई 2017 को अपना 20 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध लोगो बदलकर एक नया लोगो अपना लिया- विप्रो

•    दक्षिण कोरिया द्वारा जिसे राजनयिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया- राजीव कोल

•    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया- कसीनाधुनी विश्वनाथ

•    एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्ति वर्ष में भारतीय अर्थव्यथवस्थाम में वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया- 7.4%

•    वह संस्था जिसके द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी विभागों द्वारा 13.5 करोड़ लोगों के आधार डाटा सार्वजनिक किये जाने की जानकारी प्रकाशित की गयी – सीआईएस

•    भारतीय सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल के नए ब्लॉक-तीन संस्करण का सफल परीक्षण किया – ब्रह्मोस

•    आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने एक्शन प्लान तैयार किया है, प्लान का जो नाम है- आबादी में घेरो, जंगल में मारो

•    जिस देश ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को प्रतिबंधित किया- अमेरिका

•    रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं हेतु जन औषधि स्टोर खोलने की घोषणा की. इस योजना के तहत जितने औषधि स्टोर खोले जाएँगे- 1000

•    राष्ट्रपति ने जितनी नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से किया सम्मानित- 35 नर्स

•    चुनाव आयोग भविष्य में चुनाव हेतु ईवीएम के स्थान पर जिस नई मशीन का प्रयोग करेगा- वीवीपैट

•    भारत के जिस पडोसी देश ने एशिया को यूरोप से जोड़ने वाली चीन की ‘वन बेल्ट वन रोड’ पहल में शामिल होने हेतु करार पर हस्ताक्षर किये- नेपाल

•    राजस्व विभाग ने असम, जम्मू कश्मीर और मेघालय के अतिरिक्त जिस उम्र के नागरिकों को पैन कार्ड प्राप्त करने तथा रिटर्न दाखिल करने हेतु आधार संख्या उपलब्ध कराने की अनिवार्यता से छूट प्रदान की- 80 वर्ष से ऊपर

•    हाल ही में जिस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को जवाहर लाल नेहरु युनिवर्सिटी (जेएनयू) का चांसलर नियुक्त किया गया- वी के सारस्वत

•    विश्व के कई देशों में साइबर हमला हुआ है, इस हमले में सौ से अधिक देशों में कंप्यूटर ठप हो गए, वायरस नाम है- रेनसमवेयर

•    सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने बैंक के मोबाइल वॉलेट का प्रयोग कर एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक

•    जिस प्रदेश सरकार ने सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को 'नो बैग डे' और ज्वायफुल एक्टि विटीज करने का फैसला किया- उत्तर प्रदेश

•    इन्हें हाल ही में दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया – अरुणा सुंदरराजन

•    वह संस्था जिसने स्कूल परिसरों में आधार पंजीकरण केंद्र बनाये जाने का निर्देश जारी किया – सीबीएसई

•    दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज जिन्हें फीफा गवर्नेंस कमिटी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया - जस्टिस मुकुल मुद्गल

•    भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आरंभ किये गये राष्ट्रीय संपर्क केंद्र का टोल-फ्री नंबर है – 1800111950

•    केंद्र सरकार द्वारा इस सरकारी डॉक्यूमेंट को 30 जून तक पैन कार्ड के साथ जोड़ना अनिवार्य किया गया – आधार कार्ड

•    श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के जिस शहर से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की- वाराणसी

•    कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील की है, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय जिस शहर में स्थित है- हेग

•    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने ब्रिटेन के वरिष्ठ सहायक अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र का नया सहायक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की, उनका नाम है- मार्क लॉवकाक 

•    भारत ने हाल ही में कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया, मिसाइल का जो नाम है- स्पाइडर मिसाइल

•    रेलवे ने जिस प्रदेश में ‘वन रुपी क्लीनिक’ का शुभारम्भ किया- महाराष्ट्र

•    भारतीय रेलवे ने बिना गार्ड की ट्रेन चलाने हेतु जिस उपकरण को खरीदने की योजना बनायी है- एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री

•    भारत में वर्ष 2040 तक जिस ड्रग रेसिस्टैंट बीमारी के मामले बढ़ सकते हैं- टीबी

•    अधिक एनपीए के कारण आरबीआई ने जिस बैंक को अपनी निगरानी में रखा है- आईडीबीआई

•    भारतीय टीम के जिस पूर्व बल्लेबाज को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की अजीवन सदस्यता प्रदान की गयी- वीवीएस लक्ष्मण

•    भारत ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जितने कांस्य पदक जीते- दो

•    इन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा राष्ट्रीय निदेशक पद पर नियुक्त किया गया – तरनजीत सिंह

•    भारतीय रेलवे ने इतनी रेलों में बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए उन्नत उपकरण खरीदने की घोषणा की – 1000

•    वह स्थान जहां बनाई जा रही मेट्रो रेल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी – कोच्ची

•    इन्हें हाल ही में भारत का रक्षा सचिव बनाया गया है – संजय मित्रा

•    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार शशांक मनोहर इस समय तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहेंगे – जून 2018

•    कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन जितने मिलियन टन तक अनुमानित है- 273.38 मिलियन टन

•    युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स स्थापित किया गया है. इस टास्क फोर्स की स्थापना जिसकी अध्यक्षता में की गई है- अरविंद पनगरिया

•    जिस उद्योगपति को पुन: स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल का प्रमुख नियुक्त किया गया- लक्ष्मी निवास मित्तल

अमेरिका की सीनेट ने भारतीय मूल के जिस न्यायाधीश को अपीलीय अदालत में न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने की मंजूरी दी- अमूल थापर

जिस देश ने रक्षा बजट में करीब सात फीसद का इजाफा करते हुए इसको 920 बिलियन डॉलर कर दिया है- पाकिस्‍तान

जिस देश में बाढ़-भूस्खलन से 90 से ज्यादा की मौत, मदद के लिए पहुंची इंडियन नेवी- श्रीलंका

जिस ने देश में गो रक्षा हेतु बड़ा कदम उठाया, पशु बाजार में कत्लखानों के लिए मवेशियों की खरीद या बिक्री पर रोक लगा दी- केंद्र सरकार 

27 मई 2017 को जिस पूर्व प्रधान मंत्री की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी - पंडित जवाहर लाल नेहरू

फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल 2000 लिस्ट में जिस उद्योगपति की कंपनी टॉप पर- मुकेश अंबानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य प्रसंस्करण के प्रोत्साहन और युवाओं हेतु रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘कृषि समुद्रीय प्रसंस्करण योजना की शुरआत की- संपदा’

जिसको 29 मई से पांच जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई हेतु नियुक्त किया गया- शरत कमल 

कंपनी मामलों के सचिव जिस वयक्ति को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया- तपन राय

पंजाब से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का श्रेय जिसे जाता है, उनका 82 वर्षकी अवस्था में निधन हो गया- के पी एस गिल

•    वह विभाग जिसने केंद्र सरकार को विमानों में इन्टरनेट सुविधा देने का आग्रह किया गया है – दूरसंचार विभाग

•    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम द्वारा जारी विश्व के सबसे अधिक भीड़ वाले शहरों में भारत का यह शहर दूसरे स्थान पर है – मुंबई

•    वह कम्पनियां जिन्हें नवाचार करने पर 'पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार' प्रदान किया जायेगा - स्टार्टअप कंपनियां

•    इन्हें हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का सचिव नियुक्त किया गया – अनुराग त्रिपाठी

•    नये नियमों के अनुसार, कितने वर्ष पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप श्रेणी में रखा जा सकता है – सात वर्ष

•    आईओसी में सरकार की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने हेतु गोल्डमैन साक्स और सिटीग्रुप सहित जितने मर्चेंट बैंकरों का चयन किया गया- पांच

•    संजय मित्रा ने 25 मई 2017 को रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जिस वरिष्ठ अधिकारी का स्थान लिया- जी. मोहन कुमार

•    गूगल ने निम्न में से जिसको इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया- राजन आनंदन
 
•    निम्न में से किस संस्था ने बूचड़खानों पर अपनी नीति स्पष्ट करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया- इलाहाबाद उच्च न्यायालय

•    अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार खाने में जिस चीज का प्रयोग करने से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद मिल सकती है- बींस

•    जिस मंत्रालय ने दिल्ली में ‘मलिन बस्ती को गोद लेना’ पहल की शुरूआत की है- खेल मंत्रालय

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्षय ऊर्जा के लिए जितने करोड़ रुयये के कार्बन बांड जारी किए जाने हेतु अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 2,360 करोड़ रुयये

•    राष्ट्रीय जल मार्ग हेतु केंद्रीय सड़क निधि से जितने प्रतिशत फंड आवंटन को मंजूरी दी गयी है- 2.5%

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में गांवों और जिलों में खुले में शौच को रोकने हेतु ‘गुड मॉर्निंग’ दस्ते तैयार करने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र सरकार

•    इस देश में विश्व का सबसे बड़ा स्पोकलेस झूला लगाया गया है – चीन

•    सीबीएसई द्वारा इस योजना को समाप्त किये जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्यवस्था 2017 सत्र के लिए ज्यों की त्यों बनाये रखने का निर्देश दिया - मॉडरेशन पॉलिसी

•    वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसे बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया – पीवी सिंधू

•    दिल्ली में वह स्थान जहां केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया गया – राष्ट्रीय संग्रहालय

•    वह राज्य जिसके उच्च न्यायालय ने नीट परीक्षा के परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगाने की घोषणा की – मद्रास उच्च न्यायालय

•    दिल्ली मेट्रो द्वारा आरंभ की गयी हेरिटेज लाइन में कुल स्टेशनों की संख्या है – तीन

•    भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को जितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया – 500 मिलियन डॉलर

•    भारतीय अभिनेत्री जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने पर दादा साहब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड हेतु चयनित किया गया - प्रियंका चोपड़ा

•    वह खिलाड़ी जिसने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता – सेबेस्टियन वेटेल

•    वह स्थान जहां देश का पहला वैमानिकीय परीक्षण रेंज आरंभ किया गया – चित्रदुर्गा

•    विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत में पर्यावरण हित में जिस अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की- कचरा प्रबंधन

•    जिस राज्य में वर्षा और ओलावृष्टि से 27 लोगों की मृत्यु हो गयी- बिहार

•    जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा उपकरण निर्माताओं को लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति प्रदान की- वाणिज्य मंत्रालय
•    भरतीय तलवार बाज का नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेाई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- सी ए भवानी देवी

•    विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से जिस शहर में आयोजित की जा रही है - डुसेलडोफ

•    आर्सनल ने जिस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है- चेल्सी

•    डब्ल्यूएचओ ने भारत के जिस राज्य में पहले तीन जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की है- गुजरात

•    नाटो का 28वां शिखर सम्मेलन जिस स्थान पर संपन्न हुआ है- ब्रुसे

•    जिस देश में विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है- चिली

•    जिस राज्य की सरकार ने जापानी एन्सेफलाइटिस का उन्मूलन करने का अभियान शुरू किया है- उत्तर प्रदेश

•    वह अभिनेता जिन्हें शौचालय के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 'दरवाज़ा बंद' नाम से एक अभियान का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया – अमिताभ बच्चन

•    वह देश जहां विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन का निर्माण किया जा रहा है – चिली

•    वह राज्य जहां के डाइलोंग गांव को जैवविविधता विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया – मणिपुर

•    इन्हें हाल ही में वर्ष 2016 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – सत्यव्रत राउत

•    वह अमेरिकी संस्था जिसके द्वारा ड्रोन की सुरक्षित लैंडिंग के लिए तकनीक का विकास किया जा रहा है – नासा

•    केन्द्र सरकार ने सोलर पैनल संबंधी इक्विपमेंट्स पर जीएसटी के तहत 5% टैक्स लागू किया है. पूर्व में सोलर पैनल के सामान पर जितने प्रतिशत जीएसटी प्रस्ताव था- 18%

•    विश्व बैंक द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया - 7.2%

•    टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को जिस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया- मुंबई क्रिकेट संघ

•    30 मई 2017 को जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है- गोवा

•    ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों के अलावा बंगलादेश में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की गई है, उस तूफ़ान का नाम है- मोरा

•    दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) का नया कुलाधिपति जिसे नियुक्त किया गया- डॉ. नजमा हेपतुल्लाह

•    जिस राज्य की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है- हरियाणा

•    जिस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया- दक्षिण कोरिया

•    वह केंद्रीय मंत्री जिसने रैगिंग से निपटने हेतु यूजीसी एप की शुरूआत की- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर

•    जिस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार प्राप्त हो गया है- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

•    जिस राज्य पुलिस द्वारा साइकिल गश्ती दल के पहले चरण में 65 साइकिलों को गश्त के लिए लाया गया है – दिल्ली पुलिस

•    वह राज्य जिसने राज्य में प्लास्टिक की खरीद या बेच पर 5000 रुपये जुर्माना लगाने की घोषणा की – गोवा

•    वह देश जिसने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल प्रतिरोधक प्रणाली (आईसीबीएम) का सफल परीक्षण किया – अमेरिका

•    वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर जिन्हें आईसीसी द्वारा जारी टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली

•    केंद्र सरकार द्वारा इतनी मुद्रा का नया नोट जारी करने की घोषणा की गयी – एक रुपये

•    जिस प्रदेश के हाई कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने का सुझाव दिया- राजस्थान

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने जेएनपीटी की संपर्क सुविधा बढाने हेतु 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया- नितिन गडकरी

•    ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने हेतु जिस राज्य सरकार ने नीम, पीपल व बरगद के वृक्षों के रोपण को प्राथमिकता देने का निर्णय किया- हरियाणा

•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के सेवानिवृत की आयु सीमा को 62 साल कर दिया. पूर्व में यह सेवानिवृत की आयु सीमा जितनी थी- 60 वर्ष

•    फिल्म दंगल चीन में 1000 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली 33वीं फिल्म बन गई. इस फिल्म में मुख्य किरदार जिस अभिनेता ने अदा किया- आमिर खान

•    जिस स्थान पर भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक लॉन्च हुआ है- मुंबई

•    विश्व तंबाकू निषेध दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 31 मई

•    सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म-निर्माता दासरी नारायण राव का 30 मई 2017 को निधन हो गया. वे मुख्यत: जिस भाषा में फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे- तेलुगु

•    जिस मंत्रालय ने जनवरी 2018 में ‘डीप ओशन मिशन’ का शुभारंभ करने के लिए तैयार है- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

•    मैनुअल एंटोनियो नोरिगा का 29 मई 2017 को निधन हो गया. वे  जिस देश के भूतपूर्व तानाशाह थे- पनामा

•    हामिद दलवाई की पत्नी तथा प्रसिद्ध समाजसेविका जिनका हाल ही में पुणे में निधन हो गया - मेहरुन्निसा दलवाई

•    वह खेल जिसे मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पशु क्रूरता रोकथाम (कर्नाटक संशोधन) विधेयक-2017 पारित किया – कंबाला

•    कनाडा के इस लेखक की पुस्तक “हू हैज़ सीन द विंड” हाल ही में 52 वर्ष बाद लाइब्रेरी में लौटाई गयी – डब्ल्यू ओ मिशेल

•    रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में इस जोड़ीदार के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीता - गैब्रियला डाब्रोवस्की

•    बीजिंग में आयोजित द्वितीय मिशन इनोवेशन में जिस देश ने स्वच्छ कोयला उपयोग हेतु राष्ट्रीय उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की- भारत

•    ब्रिटेन में आयोजित आम चुनावों में 09 जून 2017 को की गई वोटों की गिनती के बाद जो पार्टी सबसे आगे है- कंजरवेटिव पार्टी

•    पद्म भूषण से सम्मानित जिस व्यक्ति ने ओडिशा सरकार के तकनीकी सलाहकार पद से त्यागपत्र दे दिया- सैम पित्रोदा

•    योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों का दूसरा सम्मेलन 9 जून 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. योग सम्मेलन का मुख्य विषय है- स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग

•    वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में योगदान हेतु डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने भारत के जिस केन्द्रीय मंत्री को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया-  जे.पी. नड्डा

•    वह भारतीय छात्रा जिसके नाम पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा एक छोटे ग्रह का नाम रखे जाने की घोषणा की गयी – सहिथी पिंगली

•    ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गयी है. इस ग्रह को जो नाम दिया गया है- केल्ट-9बी

•    जिस देश की संसद पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने 7 जून 2017 को हमला किया जिसके चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो गई- ईरान

•    आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जिस क्रिकेटर को हाल ही में शामिल किया गया- मुथैया मुरलीधरन

•    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया. इस कोष को स्थापित करने में जिस देश का सहयोग शामिल है- नॉर्वे

•    वह देश जो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बना है- मोंटेनेग्रो

•    एरा सेजियन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से सम्बन्धित थे- राजनीति

•    एफआईपीबी को खत्म किये जाने के बाद मंत्रालयों को एफडीआई प्रस्तावों पर आवेदन देने की तारीख से जितने दिन के भीतर निर्णय करने की बात कही गयी- 60

•    जिस देश के कुख्यात हथियार डीलर अदनान खशोगी का निधन हो गया है- सऊदी अरब

•    केंद्र सरकार ने जितने साल पुराने मुकदमों के निपटारे हेतु न्याय मित्र नियुक्त करने की बात कही है- दस वर्ष

•    भारत ने रेलवे क्षेत्र के विकास हेतु जिस देश को 318 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की- श्रीलंका

•    किस राज्य ने भारत की पहली सार्वजनिक साइकिल साझेदारी (पीबीएस) पहल ‘ट्रिन ट्रिन’ की शुरुआत की- कर्नाटक

•    विश्व महासागर दिवस विश्वभर में जिस दिन मनाया जाता है- 8 जून

•    फोर्ब्स की सूची में 'सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों' में एकमात्र भारतीय है- विराट कोहली

•    क्वाकारेली सायमंड (क्यूएस) द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के जितने इंस्टीट्यूट को स्थान दिया गया- 3

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस देश के साथ व्यापारिक नौवहन पर आधारित समझौते को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी प्रदान की- साइप्रस

•    नासा ने अपने अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. इन नए अंतरिक्षयात्रियों में शामिल भारतीय अमेरिकी का नाम- राजा गिरिंदरचारी 

•    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सदस्यों हेतु आधार को जोड़ना अनिवार्य किया है, पूर्वोत्तर राज्यों के कर्मचारी जब तक आधार ईपीएफ से लिंक कर सकते है- 30 सितंबर 2017

•    8 जून 2017 को सेवानिवृत्त होने वाली नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश का नाम - सुशीला करकी

•    ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 4G स्पीड में 75 देशों की सूची में जिस नंबर पर है- 74वें

•    बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीमा पार कर चोरी रोकने हेतु भारत ने हाल ही में जिस बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए- ओईसीडी

•    राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के नये महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शरद कुमार जैन
•    आईटीटीएफ यूआरसी में शामिल होने वाले पहले भारतीय का नाम है- गणेश नीलकांत अय्यर
•    आतंकवाद का कथित तौर पर समर्थन करने को लेकर कतर का बहिष्कार कर रहे चार अरब देशों ने कतर के समक्ष जितने सूत्री मांगों की सूची सौंपी-13

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन फुटबॉल टीम के मालिक को ब्रिटेन के राजदूत के तौर पर औपचारिक रूप से नामित करने की घोषणा की, उनका नाम है- वुडी जॉनसन

•    भारत ने जिस प्रदेश में 24X7 बिजली आपूर्ति परियोजना के सह वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक से 240 मिलियन डॉलर और एआईआईबी से 160 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया- आन्ध्र प्रदेशी राशि जारी की गयी – चीन

•    वह समूह जिसने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की घोषणा की – अडानी ग्रुप

•    वह लेखक जिन्हें वर्ष-2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया – डेविड ग्रॉसमैन

•    इन्हें हाल ही में ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया - नीरू चड्ढा

•    इस देश ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों ओसामा अहमद अतर, मोहम्मद शफी अरमार और मोहम्मद अल बिनाली को ब्लैकलिस्ट घोषित किया – अमेरिका

•    जिस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है- गूगल

•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिस देश की कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई को प्रतिस्पर्धा अधिनियमों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए 87 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- दक्षिण कोरिया

•    पांचवी भारत-दक्षिण कोरिया वित्त वार्ता जिस स्थान पर आयोजित की गयी है- सियोल

•    जून 2017 को अधिकृत पूँजी 775 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की कुल अधिकृत पूँजी जितनी हो गई है- 2,500 करोड़ रुपए

•    वह बल्लेबाज़ जिसने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया- विराट कोहली

•    भारत में जनहित याचिका की शुरुआत करने वाले जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश का हाल ही में निधन हो गया- पी.एन. भगवती

•    वह देश जिसने एससीओ सदस्यों के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि और निर्बाध व्यापार का आहवान किया- भारत

•    इन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया – रुचिरा कम्बोज

•    वह देश जिसमें ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है- चीन

•    यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा जिस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी- भारत

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में पहले से हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- बांग्लादेश

•    विश्व बैंक ने जिस देश की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- अफगानिस्तान

•    जिस राज्य के नालंदा जिले के जल संरक्षण के एक मॉडल को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चुना गया है- बिहार

•    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी जिस मिसाइल का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया है- नाग

•    अडानी ने जिस राज्य में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की है- उत्तर प्रदेश

•    वेरिज़न ने जिस कंपनी के अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की है- याहू

•    हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- ए

•    ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि सहयोग पर आधारित भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- फिलिस्तीन

•    जिस मंत्रालय ने सघन दस्त‍ नियंत्रण पखवाड़े (आईडीसीएफ) का शुभारंभ किया- स्वास्थ्य मंत्रालय

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच युवा मामले पर आधारित सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- आर्मेनिया

•    सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति

•    जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर

•    भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका

•    वह सरकार जिसने हाल ही में किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार का शुभारंभ किया- तेलंगाना सरकार

•    वह राज्य जहां मुख्यमंत्री छात्रवृती योजना आरंभ की गयी – पंजाब

•    आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में इस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ – विराट कोहली

•    वह देश जिसके साथ हो रहे युद्धाभ्यास ऑसीइंडेक्स-17 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के तीन जहाज रवाना हो चुके हैं – ऑस्ट्रेलिया

•    आयकर भरने के लिए आयकर विभाग द्वारा लॉन्च किए गये मोबाइल एप्प का नाम है – ई-फाइलिंग एप्प

•    वह सार्वजनिक स्थान जहां भारतीय रेलवे द्वारा जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी – रेलवे स्टेशन पर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए, अमेरिका के अलावा अन्य देशों के नाम जिनका पीएम दौरा करेंगे- पुर्तगाल और नीदरलैंड

•    पासपोर्ट में अंग्रेजी के साथ एक और भाषा में नाम, निवास और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ीं सभी जानकारियां छपेंगी, दूसरी भाषा का नाम ह

Current Affairs 03 September 2017 in Hindi

03 September 2017

1.कालेधन पर स्विट्जरलैंड भारत के साथ : डोरिस
• स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लियुथार्ड ने कहा है कि उनका देश कालेधन के खिलाफ भारत की लड़ाई में सूचना के आदान प्रदान के जरिए सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोहों की शुरुआत करते हुए बीती रात यहां स्विस दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही।
• डोरिस ने कहा, भारत एक अच्छा मित्र है। इन सात दशकों में हमने एक दूसरे को सुना, सलाह दी और एक दूसरे से सीखा। यही वह आधार है, जिन पर आज संबंध कायम हैं। उन्होंने कहा, और स्विट्जरलैंड संबंधित सूचना के आदान प्रदान से कालेधन के खिलाफ लड़ाई में भारत का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष हम अपनी संसद में इसकी मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
• अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति ने काले धन से मुकाबले और कई क्षेत्रों में सहयोग समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह वर्ष 2018 तक आयोजित होंगे।
•  अपनी यात्रा के अंतिम चरण में दूतावास में उद्घाटन कार्यक्म के तहत डोरिस ने दोनों देशों के कई मैत्री दूतों को सम्मानित किया, जिनमें जाने माने अर्थशास्त्री एमएस स्वामीनाथन भी शामिल थे।
• उन्होंने दोनों देशों के कारोबारी संबंधों पर भी जोर देते हुए कहा, 250 से अधिक स्विस कंपनियां भारत में संचालित हो रही हैं जबकि 140 भारतीय कंपनियां स्विट्जरलैंड में मौजूद हैं। उन्होंने कहा, हमारा कारोबार बढ़ रहा है। रेलवे, पर्यटन, डिजाइन और फिल्म जैसे ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर हम अधिक सहयोग तथा साथ काम कर सकते हैं।
• स्विट्लरलैंड की राष्ट्रपति ने कहा, इस मित्रता के लिए मैं आपका (भारत का) शुक्रिया अदा करती हूं। स्विट्जरलैंड में अवसरों एवं इसकी संस्कृति तथा दोनों देशों की 70 साल की यात्रा पर दो लघु फिल्में भी इस अवसर पर दिखाई गई।
• दूतावास के विशाल उद्यानों में  आयोजित कार्यक्रम में कई देशों से राजदूत, कारोबार, कला एवं अन्य क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

2. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आज से : मोदी समेत ब्रिक्स देशों के जुटेंगे बड़े नेता

• भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध के खत्म होने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रविवार को यहां पहुचेंगे, जहां उनके चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की संभावना है।
• चीन के दक्षिण-पूर्वी फुजियान प्रांत के शहर शियामेन में तीन दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन रविवार से शुरू होगा। हालांकि, मावर तूफान के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना के मद्देनजर अधिकारियों ने हाई अलर्ट की घोषणा की है। डोकलाम से 28 अगस्त को नई दिल्ली और पेइचिंग के अपने-अपने सैनिकों को हटाने का फैसला करने के बाद यह सम्मेलन पहला मौका होगा, जब ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता मिलेंगे।
• इस बात की संभावना है कि यह गतिरोध पर र्चचा के लिए मोदी और शी को आमने सामने बैठने का एक मौका देगा। यह गतिरोध 16 जून को शुरू हुआ था। दरअसल, चीनी सैनिकों ने इलाके में एक सड़क बनाने की कोशिश शुरू की, जिससे भारत को यह आशंका हुई कि इससे पूर्वोत्तर राज्यों से पेइचिंग उसका संपर्क काट सकता है।भारत और चीन ने सम्मेलन के दौरान मोदी-शी की बैठक होने से इनकार नहीं किया है।
• भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे बहुपक्षीय मौकों पर द्विपक्षीय बैठकें होना एक सामान्य व्यवहार है। वहीं, चीनी मंत्रालय ने कहा है कि यदि समय ने इजाजत दी तो वह ऐसी व्यवस्था करेगा। सम्मेलन से पहले चीन ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी रिकार्ड का मुद्दा उठाने के लिए ब्रिक्स एक उचित मंच नहीं है।
• पिछले साल भारत में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने पाकिस्तान को दुनियाभर के आतंकवाद की जननी कहा था और आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक वैश्विक  कार्रवाई की मांग की थी। सम्मेलन में अगले 10 साल के लिए उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह ब्रिक्स की भविष्य की रणनीति पर भी र्चचा होने की उम्मीद है। ब्रिक्स का गठन 2006 में हुआ था।
• ब्रिक्स राष्ट्र विश्व अर्थव्यवस्था और वैश्विक शासन में काफी मायने रखते हैं। यह पांचों देश 2016 की नियंतण्र अर्थव्यस्था में कुल 23 फीसदी योगदान देते हैं।

3. आरबीआइ ने किया आगाह, कृषि कर्ज माफी से बचें राज्य
• राज्यों के चुनावी माहौल में कृषि कर्ज माफी का मुद्दा हावी होने लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर देश के राजनीतिक दलों को परोक्ष तौर पर आगाह किया है कि उन्हें कृषि कर्ज माफी से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए। केंद्रीय बैंक स्पष्ट तौर पर मानता है कि कृषि कर्ज माफी से न तो किसानों का भला होता है और न ही बैंकों का।
• उल्टा यह देश की अर्थव्यवस्था में कई तरह के रोड़े डाल देता है। हाल के दिनों में यह दूसरा अवसर है जब रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणाओं को लेकर राज्य सरकारों को आगाह किया है। अपनी सालाना रिपोर्ट में आरबीआइ ने वर्ष 2008 की कृषि कर्ज माफी की सफलता को लेकर भी सवाल उठा दिए हैं। इसमें कहा गया है कि इसका फायदा सिर्फ उन राज्यों में हुआ जहां भूमि सुधार लागू हुए थे।
• यही नहीं इसकी वजह से बाद में बैंक कृषि क्षेत्र को कर्ज देने से आनाकानी करने लगते हैं। इसका असर यह होता है कि किसान एक बार फिर सूदखोरों से कर्ज लेना शुरू कर देते हैं और कर्ज के दुष्चक्र में ज्यादा मजबूती से फंस जाते हैं।
• इस तरह से कर्ज माफी अंतत: कृषि क्षेत्र में संगठित क्षेत्र से कर्ज के प्रवाह को प्रभावित करता है। इसके अलावा इसका राज्य व देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर तो होता ही है। राज्यों के उधारी लेने की क्षमता प्रभावित होती है जिससे सारे विकास कार्यो पर असर पड़ता है।
•  इस चेतावनी के दो दिनों बाद ही कृषि कर्ज माफी पर एक सेमिनार में गवर्नर उर्जित पटेल ने आरबीआइ के रुख को और खुले तौर पर स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कृषि ऋण माफी राज्यों के बजट से भी होती है तब भी इसके विपरीत असर को कम नहीं किया जा सकता क्योंकि सरकार को दूसरे खर्चे में कटौती करके इसे करना पड़ता है।
• इसका कोल्ड स्टोरेज, सिंचाई परियोजनाओं पर होने वाले खर्च पर असर पड़ सकता है। राज्यों व केंद्र के बजट पर असर पड़ने से महंगाई बढ़ सकती है। आरबीआइ गवर्नर ने यह भी माना कि यह आय कर का भुगतान करने वाले लोगों के साथ भी न्याय नहीं है। अब जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र में कृषि कर्ज माफी की घोषणा हो चुकी है और देश के दूसरे कई राज्यों में इसकी मांग जारी है तो केंद्रीय बैंक का नया रुख महत्वपूर्ण हो जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये के कृषि कर्ज माफ किये हैं तो कर्नाटक सरकार ने भी 8100 करोड़ रुपये की कर्ज माफी की घोषणा की है।
• आर्थिक विशेषज्ञ भी इससे सहमति जताते रहे हैं कि कर्ज माफी के पैकेज न तो किसानों का भला करते हैं और न ही अर्थव्यवस्था का। कर्ज माफी जैसे कदम कुल मिलाकर उन लोगों को ही नुकसान पहुंचाते हैं जिनके लिए इस तरह के फैसले लिए जाते हैं।

4. रोहिंग्या  शरणार्थियों का पेंच फंसेगा मोदी की यात्रा में
• ऐसे समय जब देश में रो¨हग्या मुसलमान शरणार्थियों का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है और इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा  भारतीय कूटनीति के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
• विदेश मंत्रलय के अधिकारी मानते हैं कि म्यांमार का रणनीतिक महत्व हाल के वर्षो में काफी बढ़ गया है इसलिए रोहिंग्या  मामले पर काफी सोच-समझ कर कदम बढ़ाने होंगे। वैसे भारत इस पूरे मामले का स्थायी समाधान चाहता है और यही वजह है कि मोदी की तरफ से इस बारे में पड़ोसी देश को अलग से मदद करने की पेशकश की जा सकती है।
• विदेश मंत्रलय के अधिकारियों के मुताबिक म्यांमार में बार-बार रो¨हग्या मुसलमानों के साथ जो मुद्दे उठ रहे हैं उससे भारत का हित जुड़ा हुआ है। इसलिए वह इस मुद्दे को सिर्फ शरणार्थियों तक जोड़ कर नहीं देख सकता है।
• जब भी म्यांमार में सांप्रदायिक ¨हसा होती है तो बड़ी संख्या में भारत में शरणार्थियों की फौज चली आती है। यह स्थिति हमेशा के लिए जारी नहीं रखी जा सकती। ऐसे में यह हमारे हित में है कि मौजूदा हालात का स्थाई समाधान खोजा जाए।
• भारत में रह रहे रोहिंग्या  शरणार्थियों को वहां भेजना तभी संभव होगा जब म्यांमार में शांति हो। वैसे इस हालात का समाधान म्यांमार की सरकार को खोजना है लेकिन भारत इसमें जो भी संभव है वह मदद करने का प्रस्ताव करेगा।
• सुरक्षा एजेंसियों ने पहले भी इस बात की सूचना दी है कि भारत के कई हिस्सों में रह रहे रो¨हग्या शरणार्थियों के बीच कट्टरपंथी तत्व पैठ कर रहे हैं। जम्मू व कश्मीर के इलाके में हजारों की संख्या में ये रह रहे हैं। भारत में पिछले कुछ वर्षो में धीरे-धीरे 60 हजार रोहिंग्या  आ चुके हैं। सरकार ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह हर एक शरणार्थी को वापस भेजना चाहती है।

5. जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

• भारत में जल्द ही नए अमेरिकी राजदूत की कर दी जाएगी। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के नए राजदूत के रूप में केनेथ जस्टर को नामांकित करेंगे। 1सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद उनकी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
• रिचर्ड वर्मा के गत 20 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद से ही भारत में अमेरिकी राजदूत का पद रिक्त है। भारत मामलों के विशेषज्ञ जस्टर फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उपनिदेशक हैं। साथ ही आर्थिक मामलों पर ट्रंप को सलाह देनेवाली संस्था इंटरनेशनल इकोनोमिक अफेयर में उपसहायक के तौर पर कार्यरत हैं।
• जस्टर 2001 से 2005 तक अमेरिका के उप वाणिज्य मंत्री भी रह चुके हैं। 1इस अवधि में उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाई दी थी। इसी समय दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार हुआ था। इसके अतिरिक्त जस्टर 1992-93 तक विदेश मंत्रालय  में सलाहकार और 1989-92 तक उपविदेश मंत्री के परामर्शदाता के तौर पर रहे।
• हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की डिग्री लेने वाले जस्टर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वेदरहेड सेंटर फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

6. संयुक्त राष्ट्र में सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे ट्रंप
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में सुधारों के मद्देनजर इस महीने दुनियाभर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ट्रंप ने इससे पहले यूएन को अच्छा समय बिताने के लिए लोगों का ‘क्लब’ करार दिया था।
• साथ ही यह कहा था कि फिलहाल यूएन का काम अपेक्षाकृत कमजोर है, लेकिन इसके पास दुनिया के संकटों से निपटने की अद्भुत क्षमता है। संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पहली बार शामिल होने जा रहे ट्रंप छह दिवसीय बहस के पहले दिन 19 सितंबर को जनरल एसेंबली को संबोधित करेंगे।
• उनके संबोधन में ‘अमेरिका फर्स्ट ’ नीति की झलक मिल सकती है। मालूम हो कि ट्रंप प्रशासन ने यूएन को दी जा रही अरबों रुपये की वित्तीय सहायता कम करने की धमकी दे रखी है। संयुक्त राष्ट्र के खर्च का 28.5 प्रतिशत अकेले अमेरिका वहन करता है।
• वहीं शांति अभियानों के लिए दी जाने वाली राशि में भी लगभग 38 अरब की कटौती कर दी है। यूएन के सुधार संबंधी एजेंडे को भारत, चीन, जापान, थाईलैंड कुल 14 देशों का समर्थन है।

7. एसएएपीई की रिपोर्ट-दक्षिण एशियाई देश गरीबी उन्मूलन में रहे असफल

• दक्षिण एशियाई देश गरीबी उन्मूलन में असफल रहे हैं। यह रहस्योद्घाटन दक्षिण एशियाई देशों में गरीबी के परिदृश्य की त्रैवार्षिक रिपोर्ट में हुआ है। यहां रिपोर्ट साउथ एशिया एलायंस फॉर पावर्टी इरेडिकेशन (एसएएपीई) ने तैयार की है।
• इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन (आइडीसी) सेक्टर-38ए में त्रैवार्षिक रिपोर्ट ‘डायलॉग ऑन गवर्नेंस फॉर द मार्जिन्स विद रेफरेंस टू साउथ एशिया’ सेमिनार में जारी की गई। इसमें चंडीगढ़ के डायलॉग हाईवे ने भी सहयोग किया है।
• सरकारें लोगों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा देने में नाकाम : सेमिनार में प्रसिद्ध समाज शास्त्री प्रो. शिव विश्वनाथन ने कहा कि हमें ये सवाल उठाना चाहिए कि क्या भारतीय संविधान विविध जनता की आकांक्षाओं, उनके स्वभाव से निपटने में सक्षम है।
• इसके बाद डायलॉग हाईवे के प्रबंध न्यासी देविंदर शर्मा ने कहा, एसएएपीई की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशियाई देश गरीबी उन्मूलन में असफल रहे हैं और सरकारें हाशिए पर रहे लोगों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी आधारभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही हैं।
• एसएएपीई नेपाल की क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. नेतरा तिमसीना ने कहा कि दक्षिण एशिया में दुनिया की 22 फीसद आबादी बसती है, लेकिन इसकी आय दुनिया की महज 1.3 प्रतिशत है। इस दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कुलपति प्रो. बीएस घुम्मन ने कहा कि इस रिपोर्ट को नीति नियोजन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। आइडीसी के निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि बाजार ने सरकारों को दबा दिया है और हाशिये पर रह रहे लोगों की आवाज छीन ली है।

8. भारत में डेंगू फैलने का अनुमान लगा सकती है नई प्रणाली
• वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पण्राली विकसित की है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में डेंगू के प्रसार का अनुमान लगा सकती है। यह जलवायु कारकों पर आधारित होगी। इससे डेंगू के खिलाफ एहतियाती उपाय करने में मदद मिलेगी।
• ब्रिटेन में ‘‘लिवरपूल विविद्यालय’ के शोधार्थियों ने देश के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और केरल राज्यों में विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में डेंगू के प्रसार के जलवायु जोखिम की पहचान की है। इस टीम ने हैदराबाद स्थित ‘‘भारतीय रसायन प्रौद्योगिक संस्थान’ और गुवाहाटी स्थित ‘‘राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं शोध संस्थान’ के सहयोग से अध्ययन किया है।
•  इसके तहत इन इलाकों के रोजाना और मासिक तापमान पर गौर किया गया।इसमें पाया गया कि कम तापमान (17 से 18 डिग्री सेल्सियस) में विषाणु का संक्रमण कम हो गया। वहीं, तापमान बढ़ने के साथ-साथ मच्छरों का मेटाबोलिज्म बढ़ा और उन्हें अधिक आहार की जरूरत पड़ी।
• शोधार्थियों ने पाया कि गुजरात को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश और डेंगू रोग में एक संबंध है। दरअसल, गुजरात में नम क्षेत्र भी हैं।
Current Affairs 2 Sep. 2017 in Hindi

Current Affairs 2 Sep. 2017 in Hindi

Current Affairs 2 Sep. 2017 in Hindi

1.अमेरिका-रूस के बीच फिर तनाव : अमेरिका ने रूस का वाणिज्यिक दूतावास बंद किया

• रूस और अमेरिका के बीच शुक्रवार को एक बार फिर से राजनयिक खींचतान शुरू हो गई। इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब अमेरिका ने सैन फ्रांसिस्को स्थित रूस के वाणिज्य दूतावास और दो राजनयिक एनेक्सियों को बंद करने के आदेश दिए।
• अमेरिका ने यह जवाबी कार्रवाई ऐसे समय में की है जब रूस स्थित अमेरिकी राजनयिक मिशन में कर्मियों की संख्या घटाने की क्रेमलिन की मांग पर वॉशिंगटन द्वारा अमल करने की समय सीमा एक सितम्बर को पूरी हो गई।
• परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों के बीच इस तनातनी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से रिश्ते सुधारने की कोशिशों को एक और झटका लगा है। वॉशिंगटन ने कहा कि बृहस्पतिवार को समानता की भावना के तहत उसने सैन फ्रांसिस्को स्थित रूस के वाणिज्यिक दूतावास और वॉशिंगटन एवं न्यूयॉर्क स्थित दो राजनयिक एनेक्सियों को बंद करने के आदेश दिए थे।
• अमेरिका ने दी चेतावनी : विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने एक बयान में कहा, रूस में हमारे मिशन का आकार घटाने के रूसी फेडरेशन की सरकार के फैसले पर अमेरिका ने पूरी तरह अमल किया है।
• अमेरिका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष बदले की भावना से की जाने वाली और कार्रवाइयों से परहेज कर सकते हैं और संबंधों में सुधार कर सकते हैं, लेकिन उसने चेतावनी भी दी कि वह जरूरत पड़ने पर और कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
• रूस ने जताया अफसोस :रूस के विदेश मंत्रालय ने तनाव बढ़ने पर अफसोस जताया और कहा कि वह अमेरिका की ओर से उठाए गए कदमों का विश्लेषण करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेगा। हालांकि, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ताजा तनाव के लिए ट्रंप प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने से परहेज किया और सारा ठीकरा उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा पर फोड़ दिया। लावरोव ने कहा, रूस के हितों का जवाब जहां मिलेगा, वहां रचनात्मक सहयोग के लिए हम आज भी तैयार हैं।

2. सहयोग से जुड़े मुद्दों पर सुषमा ने की श्रीलंकाई राष्ट्रपति से बात

• भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन से भेंट कर द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। श्रीलंका में चीन की बढ़ती भूमिका के बीच इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
• सुषमा दूसरे हिन्द महासागर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो की यात्रा  पर हैं। उन्होंने दो दिनी सम्मेलन से इतर सिरीसेन से भेंट की। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी।
• उन्होंने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन के साथ आपसी सहयोग से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।’
• सुषमा ने इस भेंट में कहा कि हिन्द महासागर में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय देशों की है।
• श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन की मौजूदगी को लेकर भारत की चिंता को दूर करने की कोशिश की।
• उन्होंने सुषमा की उपस्थिति में हंिदू महासागर सम्मेलन में कहा, ‘कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि हंबनटोटा पोर्ट सैन्य अड्डा होगा। मैं साफ कहना चाहता हूं कि श्रीलंका किसी भी देश के साथ न तो सैन्य गठजोड़ करेगा और न उसे अपने अड्डों का इस्तेमाल की अनुमति देगा।’
• ज्ञात हो,चीन हंबनटोटा को करीब सात हजार करोड़ रुपये में विकसित करेगा। इसमें चीन की 70 फीसद तक हिस्सेदारी होगी।

3. सेना-रोहिंग्या संघर्ष से म्यांमार में और बिगड़े हालात

• म्यांमार के अशांत रखाइन प्रांत की स्थिति बिगड़ती जा रही है। पुलिस नाकों और सैन्य अड्डे पर 24 अगस्त को हमले के बाद सेना ने रोहिंग्या  विद्रोहियों और उनके अड्डों को खत्म करने का अभियान छेड़ दिया है। खूनी टकराव में अब तक 400 लोग मारे जा चुके हैं ।
• संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सैन्य अभियान के बाद से 38 हजार रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश की में प्रवेश कर चुके हैं। बीस हजार से ज्यादा शरणार्थी सीमावर्ती इलाकों में फंसे हैं।
• दशकों बाद हालात इस कदर खराब हुए हैं। वर्ष 2012 में रखाइन प्रांत की राजधानी सितवे में भड़के दंगों में दो सौ लोग मारे गए थे और 1.40 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। इस बार महज छह दिनों में ही विस्थापितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है।
• म्यांमार की सेना का कहना है कि उसका अभियान आतंकियों के खिलाफ है। सेना ने गुरुवार को कहा कि मरने वालों में 370 रोहिंग्या विद्रोही, 13 सेना के जवान, दो सरकारी अधिकारी और 14 आम नागरिक हैं।
• चार विद्रोही गिरफ्तार भी किए गए हैं, इनमें 13 साल का एक किशोर भी शामिल है।
• इस बीच, नौका दुर्घटना में मारे गए शरणार्थियों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। शरणार्थियों से लदी एक न

सामान्य अध्ययन, [02.09.17 08:22]
ौका बुधवार को म्यांमार और बांग्लादेश को बांटने वाली नफ नदी में डूब गई थी।
• बांग्लादेश के सीमाई इलाके कॉक्स बजार में हजारों की तादाद में भूखे-प्यासे रोहिंग्या शरणार्थी पहुंच रहे हैं।

4. भारतवंशी पिल्लई फिर बने सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति

• भारतीय मूल के जेवाई पिल्लई को फिर सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति सलाहकार परिषद (सीपीए) के अध्यक्ष पिल्लई इससे पूर्व भी 60 से ज्यादा बार कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा चुके हैं।
• नियमों के अनुसार राष्ट्रपति पद के रिक्त होने, महामहिम के विदेश दौरों के वक्त सीपीए अध्यक्ष को कार्यकारी राष्ट्रपति चुना जाता है। सीपीए अध्यक्ष मौजूद ना हों तो संसद के अध्यक्ष यह जिम्मेदारी संभालते हैं। 23 सितंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है।
• इससे पूर्व 13 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल होगा। अगर सिर्फ एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया तो फिर पिल्लई को 13 सितंबर को ही राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।

5. ब्रिटिश वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में महिलाओं को मिलेगी जगह

• ब्रिटिश वायुसेना रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने शुक्रवार से अपने लड़ाकू दस्ते में शामिल होने की इच्छुक महिलाओं के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन की सेना में महिलाओं और पुरुषों के लिए सभी भूमिकाएं खोलने वाली आरएएफ पहली शाखा है।
• आरएएफ रेजीमेंट का मुख्य काम हवाई गश्त करना और आरएएफ के बेस कैंप व हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखना है।
• वायुसेना में केवल 10 फीसद हैं महिलाएं : एक रक्षा अधिकारी ने कहा, वायुसेना में केवल 10 फीसद महिलाएं हैं इसलिए ज्यादा आवेदन आने की संभावना नहीं है। लेकिन,अब महिलाएं फाइटर पायलट से लेकर जमीनी सुरक्षा की भूमिकाओं के लिए आवेदन दे सकती हैं।
•  सेना और नौसेना में लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं को जगह देने के लिए अभी एक साल का समय लग सकता है क्योंकि इन भूमिकाओं के लिए अधिक शारीरिक बल की आवश्यकता होती है।
• मालूम हो कि, 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने महिलाओं के लड़ाकू दस्ते में शामिल होने को लेकर लगी रोक हटा दी थी। इसके बाद रक्षा मंत्री माइकल फैलोन ने गत जुलाई में घोषणा की थी कि आरएएफ रेजीमेंट महिलाओं के लिए 2018 की जगह इसी साल सितंबर में ही खोल दी जाएगी।

6. एनएचआरसी की याचिका वृहद पीठ को सौंपी

• उच्चतम न्यायालय ने मुठभेड़ में होनी वाली मौतों के बारे में सभी राज्यों के लिए अनिवार्य रूप से सूचना मुहैया कराने के निर्देश के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की याचिका शुक्रवार को वृहद पीठ को सौंप दी।
• न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि यह उचित होगा कि इस याचिका में उठाए गए मुद्दों पर तीन न्यायाधीशों की पीठ फैसला करे।आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमणियम और वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि यह शुद्ध रूप से कानूनी सवाल है क्योंकि कानून में ही ऐसे मामले की जांच का प्रावधान है।
• कानून में आयोग खुद या पीड़ित द्वारा याचिका दायर करने पर या उसकी ओर से मानवाधिकार के उल्ल्ंघन के बारे में किसी लोक सेवक की शिकायत मिलने पर जांच का प्रावधान है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वृहद पीठ सभी मुद्दों पर विचार करेगी।
• न्यायालय ने चार जुलाई को सभी राज्यों को मानवाधिकार आयोग की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया था। आयोग ने 2014 में दायर इस याचिका में यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि मानवाधिकार संरक्षण कानून 1993 और इसके दिशानिर्देशों के तहत राज्य सरकार और पुलिस को मुठभेड़ में व्यक्तियों के मारे जाने के मामलों की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराते रहें।
• आयोग यह भी चाहता था कि राज्य सरकारों को उसकी सिफारिशों पर अमल करने से इंकार नहीं करना चाहिए। आयोग ने कहा कि शीर्ष अदालत के 2014 के फैसले के तहत कुछ दिशा निर्देश तैयार किए थे और ऐसी जांच के मामलों में उसकी भूमिका एक तरह से खत्म हो गई थी।

7. जीएसटी की बाधा पार कर गया मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र

• जीएसटी के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कल कारखानों की ठप पड़ी मशीनें अगस्त में फिर से चलने लगी हैं। अगस्त 2017 में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को मिले ऑर्डर से कारखानों की रौनक फिर से लौट आई है। पीएमआइ के इंडेक्स से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक इस महीने देश में औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार काफी अच्छी रहने की उम्मीद है।
• ऑटो उद्योग के आंकड़ों से भी इंडेक्स के दावे को मजबूती मिल रही है।1निक्केई इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआइ) अगस्त में एक बार फिर से 50 से ऊपर आ गया है। इस महीने यह 51.2 रहा। जबकि जुलाई में यह 47.9 अंक तक गिर गया था।
• पीएमआइ का 50 से ऊपर निकलना आर्थिक विकास के लिहाज से सकारात्मक माना जाता है। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहल

सामान्य अध्ययन, [02.09.17 08:22]
े ही पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आए थे जिसके मुताबिक इस अवधि में मैन्यूफैक्चरिंग काफी सुस्त रही। हालांकि इसके पीछे अहम कारण जीएसटी का लागू होना रहा।
• जुलाई से जीएसटी लागू होने के कारण जून तक कंपनियों में उत्पादन धीमा रहा। उन्होंने इस दौरान पुराना स्टॉक निकालने पर ज्यादा ध्यान दिया। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई और कारखानों में एक बार फिर से उत्पादन शुरू हो गया है।
• माना जा रहा है कि कारखानों के प्रदर्शन में आया यह बदलाव जुलाई-सितंबर की तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की पूरी तस्वीर बदल सकता है। पीएमआइ रिपोर्ट बनाने वाली अर्थशास्त्री पोलियाना डी लीमा का मानना है कि अगस्त में कारखानों के प्रदर्शन में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है।

8. 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को भी जीएसटी दायरे में लाएं : प्रधानमंत्री

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सालाना 20 लाख रुपए से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को भी जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही है। शुक्रवार को दूसरे 'राजस्व ज्ञान संगम' का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, 'सभी ट्रेडर्स को जीएसटी का पूरा लाभ मिले, इसके लिए हमें छोटे कारोबारियों को भी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें भी जिनका टर्नओवर 20 लाख रुपए से कम है।' दो दिवसीय 'संगम' में सीबीडीटी और सीबीईसी के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
• उन्होंने बताया कि दो महीने में 17 लाख नए ट्रेडर जीएसटी में रजिस्टर्ड हुए हैं। अभी सालाना 20 लाख रुपए तक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए जीएसटी में रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है। उन्हें जीएसटी नहीं चुकाना पड़ता। हालांकि दूसरे राज्यों में सप्लाई करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है, भले ही टर्नओवर 20 लाख से कम हो।
• प्रधानमंत्री ने अपील में फंसे टैक्स मामलों की बड़ी संख्या पर नाखुशी जताई। कहा कि इनमें काफी रकम फंसी हुई है, जिनका इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में किया जा सकता था। उन्होंने ऐसे मामले खत्म करने के लिए अधिकारियों से एक्शन प्लान बनाने को कहा। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी लागू करने में केंद्र और राज्यों के अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ की।

9. विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर

• देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार वृद्धि दर्ज हुई है। 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.15 अरब डालर बढ़कर 394.55 अरब डालर के अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
• गत 18 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 21.11 करोड़ डालर घटकर 393.40 अरब डालर रह गया था। इससे पहले 11 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 16.38 करोड़ डालर की बढ़त के साथ रिकार्ड 393.61 अरब डालर पर पहुंचा था।
• रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.15 डालर की भारी बढ़त दर्ज की गई और यह 370.83 करोड़ डालर पर आ गई।

10. अब शुरू होगा नदी जोड़ो परियोजना का काम

• देश की कुछ बड़ी नदियों को जोड़ने की सालों से अटकी परियोजना पर एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य देश में हर साल आने वाली बाढ़ और सूखे की स्थिति को खत्म करना है। इस परियोजना पर करीब 5,500 अरब रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
•  इस परियोजना के तहत गंगा समेत करीब 60 नदियों को जोड़ने की योजना है। सरकार को उम्मीद है कि परियोजना के पूरे होने पर किसानों की मानसून पर निर्भरता बहुत कम हो जाएगी, क्योंकि लाखों हेक्टेयर कृषियोग्य भूमि सिंचित क्षेत्र के तहत आ जाएगी। इसके अलावा हजारों मेगावाट बिजली का उत्पादन भी संभव हो सकेगा।
• सूत्रों ने बताया कि पर्यावरणविदों, बाघ संरक्षकों और पूर्व राज परिवारों के विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजना के पहले चरण की मंजूरियों के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास किए हैं। मोदी मंत्रिमंडल एक-दो हफ्ते में इस परियोजना पर काम शुरू करने अनुमति प्रदान कर देगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से निर्माण कार्यो की शुरुआत करेंगे।
• परियोजना के तहत केन नदी पर बांध बनाने के अलावा इसे 22 किमी लंबी एक नहर के जरिये बेतवा नदी से जोड़ा जाएगा। ये दोनों नदियां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से होकर गुजरती हैं और दोनों ही राज्यों में भाजपा सरकार है। प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि केन-बेतवा परियोजना अन्य नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए उदाहरण साबित होगी।
• जल संसाधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया, ‘हमें रिकॉर्ड समय में मंजूरियां हासिल हुई हैं। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना तो सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है।’
• इसके अलावा पश्चिम भारत में तापी-नर्मदा और दमन गंगा-पिंजल नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं पर भी सरकार कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटी हुई है।

11. अंटार्कटिक का समुद्री जीवन होगा प्रभावित

• ग्लोबल वार्मिग को लेकर वैज्ञानिक अभी तक जितनी चिंता जताते आए हैं, दरअसल इसके परिणाम उससे ज्यादा घातक होंगे। खासकर अंटार्कटिक के समुद्री जीवन पर। हाल ही में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने समुद्री जीवों पर ताप के प्रभाव को लेकर अध्ययन किया, जिसके बाद यह चेतावनी जारी की गई है।
• इस अध्ययन में वैज्ञानिकों पाया कि एक डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने से समुद्र के नीचे रहने वाले कई कीड़ों व अन्य जीवों की वृद्धि दोगुनी हो जाएगी। इनके ज्यादा प्रभावशाली होने से अन्य प्रजातियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और उनकी संख्या कम होगी।
• ऐसा होने से जैव विविधता में कमी आएगी, जो चिंता का विषय है।करेंट बायोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने समुद्री क्षेत्र में नौ माह तक प्रयोग किए। इसमें उन्होंने बताया कि आने वाले दशकों में मानव निर्मित ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव पर्यावरण पर बढ़ेगा। इससे वैश्विक स्तर पर तापमान में इजाफा होगा, जिसका समुद्री जीवन पर जो असर पड़ेगा वो खतरे की घंटी है।
• ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे एंड स्मिथसोनियन इनवायरमेंटल रिसर्च सेंटर की गैल एशटन के मुताबिक, हम इतने ज्यादा अंतर की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जैव विविधता में इतना बड़ा अंतर चिंताजनक है। ये एक चेतावनी है कि गर्मी बढ़ने से क्या-क्या नकारात्मक प्रभाव दुनिया पर पड़ने वाला है।
• उन्होंने बताया कि के प्रभाव पर हुए पहले के अध्ययन एक प्रजाति पर केंद्रित थे, जबकि नवीन अध्ययन में समुचित जीवों को शामिल किया गया।
• इस तरह किया अध्ययन : इस अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिक प्रायद्वीप के समुद्र तल पर हीट प्लेट लगाईं, जिससे स्थानीय समुद्री प्रजातियों पर गर्मी के प्रभाव को जाना जा सके।
• 15 वर्ग सेंटीमीटर की 12 हीट प्लेटों में चार ने एक डिग्री सेल्सियस, चार ने दो डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ोतरी की चेतावनी दी। वहीं, शेष चार प्लेटों को व्यापक तापमान नियंत्रित होने के कारण छोड़ दिया गया।
• ये परिणाम आए सामने : वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक डिग्री सेल्सियस पर चार प्लेटों में ब्रीजोअन मॉस की प्रजातियां बेहद हावी हो गईं। वहीं, शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि समुद्री कीड़े रोमनचेला पेररीएरी औसतन 70 फीसद तक बढ़ा हुआ। इसके चलते कुछ प्रजातियों के जैव विविधता में कमी देखी गई। वहीं, दो डिग्री वाली प्लेटों के परिणाम स्थान परिवर्तन के साथ अलग-अलग सामने आए।
• शोधकर्ताओं के मुताबिक, अत्याधिक तापमान बढ़ने के कारण उसके ज्यादा गंभीर प्रभावों के चलते ऐसा हुआ होगा
• जारी रहेगा अध्ययन : एशटन के मुताबिक, इस विषय में विस्तृत अध्ययन फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन जो परिणाम मिले हैं उससे काफी कुछ स्पष्ट हो गया है। हमारे पास जो डाटा एकत्र है उससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में का समुद्री जीवन पर बेहद नकारात्मक परिणाम पड़ने वाला है।
 Current affairs 1 September 2017 in Hindi

Current affairs 1 September 2017 in Hindi



•    हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में क्रीमी लेयर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया – पीएसयू और बैंकिंग

•    भारत और ब्राज़ील के मध्य इस नस्ल की गाय के विकास हेतु समझौता किया गया – जेबू कैटल

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को जिस राज्य में 15000 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी है- राजस्थान

•    भारत-तंजानिया संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का चौथा सत्र 29 अगस्त  2017 को जिस शहर में आयोजित किया गया था- नई दिल्ली

•    केंद्र सरकार ने सितंबर और अक्टूबर 2017 के लिए जिस उत्पादकों पर स्टॉक होल्डिंग सीमा लागू की है- चीनी

•    भारत ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुल जितने पदक जीते है- 321 पदक





 Current affairs   1 September 2017

•    अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है- पाकिस्तान

•    श्रीलंका में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- सुषमा स्वराज

•    झारखंड कैडर भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण किया- राजीव गौबा

•    स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची, उनका नाम है- डोरिस लोइतहार्ट 

•    केंद्र सरकार ने सेना के जिस एयरपोर्ट को यात्री विमानों की उड़ानों हेतु मंजूरी प्रदान की- हिंडन एयरपोर्ट

•    पाकिस्तान के जिस सलामी बल्लेबाज पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है- शर्जील खान

•    वह स्थान जहां हाल ही में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने पर 12 लोगों का निधन हो गया – मुंबई

•    वह राज्य जिसमें हाल ही में ई-कचरे के निपटान के लिए अभियान शुरू किया गया – केरल

•    इनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति की सिफारिशों के तहत सेना में सुधारों हेतु 65 सिफारिशें लागू करने का निर्णय लिया गया - लेफ्टिनेंट जनरल डी. बी. शेकटकर (सेवानिवृत्त)
Current Affairs 31 Aug 2017 in Hindi

Current Affairs 31 Aug 2017 in Hindi

Current Affairs 31 Aug 2017 in Hindi


1. 10 वें भारतीय-यूरोपीय संघ, आतंकवाद-विरोधी वार्ता का आयोजन

i. भारत और यूरोपीय संघ ने अपने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच आतंकवाद के खतरे से निपटने और आतंकवादी वित्तपोषण की जांच के लिए सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हो गये है.
ii. नई दिल्ली में 10 वें भारत-यूरोपीय संघ के आतंकवाद-विरोधी वार्ता के दौरान, दोनों पक्षों ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने और कट्टरता से उत्पन्न चुनौतियों पर बड़े पैमाने पर विचार विमर्श किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

यूरोपीय संघ 28 यूरोपीय देशों के बीच एक अद्वितीय आर्थिक और राजनीतिक सहयोग संघ है.
यूरोपीय आर्थिक समुदाय (ईईसी), 1958 में स्थापित किया गया था और शुरूआत में छह देशों : बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस, इटली, लक्ज़मबर्ग और नीदरलैंड के बीच आर्थिक सहयोग संगठन था.
2012 में, यूरोपीय संघ को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

2.IRNSS-1H लांच करने के लिए इसरो तैयार

i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, पीएसएलवी-सी 339 को 'भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली' (IRNSS-1H) के साथ लांच करने के लिए तैयार है. उपग्रह, श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से रॉकेट पीएसएलवी सी 39 द्वारा लांच किया जायेगा.
ii. सैटेलाइट IRNSS-1H, स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली का हिस्सा है जिसे ‘NavIC,’ कहा जाता है, जिसमे आरंभ में सात उपग्रहों को स्थापित करने की योजना बनाई गई थी. इसरो के सबसे भरोसेमंद पीएसएलवी, इसकी 41 वीं उड़ान (पीएसएलवी-सी 39) में, 1,425 किलो  के IRNSS-1H को कक्षा में स्थापित करेगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

इसरो के मौजूदा अध्यक्ष ए एस किरण कुमार हैं.
इसरो की स्थापना 1969 में की गयी थी और उसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश में स्थित है.

3. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां- 30 अगस्त

i. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित समझौतों को मंजूरी दी. कैबिनेट स्वीकृति की पूरी सूची इस प्रकार है:.
ii. कैबिनेट द्वारा स्वीकृत है-

भारत-इजरायल औद्योगिक आर एंड डी और तकनीकी अभिनव फंड पर समझौता ज्ञापनMoU on "India-Israel Industrial R&D and Technological Innovation Fund"- भारत और इसराइल, फंड के लिए चार लाख यूएस डॉलर का योगदान करेंगे, दोनों देश समान राशी का लगातार पांच वर्षो तक योगदान करेंगे. इनोवेशन फंड को एक संयुक्त बोर्ड द्वारा शासित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक देश के चार सदस्य होंगे.
माल और सेवा कर (राज्य से मुआवजा) अध्यादेश, 2017 की घोषणा-Promulgation of the Goods and Services Tax (Compensation to States) Ordinance, 2017- अनुमोदन अधिकतम दरों को बढ़ाने की अनुमति देगा, जिस पर मोटर वाहन पर मुआवजा कर 15% से 25% तक लगाया जा सकता है.
बागान में भूकंप-क्षतिग्रस्त पगोडाओं के संरक्षण के लिए म्यांमार के साथ समझौता ज्ञापन.
ज़िबू मवेशी जीनोमिक्स और असिस्टेड रेप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ब्राजील के बीच समझौता ज्ञापन.

4. यूनीसिटी ने भारत में पहला जीनोमीस्यूटिकल श्रृंखला के उत्पादों को लांच किया

i. यूनिसिटी इंटरनेशनल, जिसका मुख्यालय ओरेम, यूटा, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है, ने दुनिया के पहले जीनोमीसे्यूटिकल (जीन नियंत्रण) श्रृंखला के उत्पादों को भारत में लांच किया.
ii. डीएनए में जैविक कोड होता है जो शरीर में हर एक प्रोटीन को परिभाषित करता है. डीएनए अंडरगोज प्रक्रिया ट्रांसक्रिप्शन या जीन एक्सप्रेशन कहलाता है जो "messenger" अणु का निर्माण करता है, जो शरीर को विशिष्ट प्रोटीन बनाने का निर्देश देता है.

5. आर.के. राघवन, साइप्रस में भारत के नए उच्चायुक्त नियुक्त

i. विदेश मंत्रालय के अनुसार, सीबीआई के पूर्व निदेशक आर.के. राघवन को साइप्रस में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. उनकी विशेषज्ञता साइबर सुरक्षा में है.
ii. वह जनवरी 1 999 से अप्रैल 2001 तक सीबीआई निदेशक थे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2006 में एंटी-रेगिंग मॉनिटरिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

निकोसिया, साइप्रस की राजधानी है.
निकोस अनास्तासीड साइप्रस के राष्ट्रपति हैं.
वर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं.

6. केंद्रीय गृह सचिव के पद पर राजीव गाबा नियुक्त

i.श्री राजीव गाबा ने गृह मंत्रालय में भारत सरकार के सचिव के रूप में पद ग्रहण किया. श्री गाबा 27 जून, 2017 को स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में गृह मंत्रालय में शामिल हुए और श्री राजीव मेहरिशी के स्थान पर पद का कार्यभार संभालेंगें.
ii. श्री गाबा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आईएमएफ बोर्ड में चार साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

श्री राजनाथ सिंह भारत

सामान्य अध्ययन, [31.08.17 20:31]
के गृह मंत्री हैं.

7. पी.वी. सिंधु, ब्रिजस्टोन इंडिया की पहली ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

i. बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु, जिन्होंने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में रजत जीता, को टायर निर्माता ब्रैजस्टोन इंडिया ने अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया.
ii. भारतीय शटलर ने ब्रिजस्टोन इंडिया की एक सहायक कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया के साथ तीन साल की डील की जो कि जापान में ओलंपिक 2020 के प्रायोजक में से एक है. पद्म श्री प्राप्तकर्ता, ओलंपिक गेम रियो 2016 में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत कार्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है.

8. एनटीपीसी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ ऋण समझौता किया

i. सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने आंशिक रूप से अपने पूंजीगत व्यय का वित्त पोषण करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ 3000 करोड़ रुपये के एक टर्म लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.
ii. 15 सालों की अवधि वाले ऋण का उपयोग एनटीपीसी के पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा. एनटीपीसी ने 2016-17 के दौरान 3,845 मेगावाट क्षमता का कमीशन किया और  2,190 मेगावाट की अपनी व्यावसायिक क्षमता को जोड़ा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

गुरदीप सिंह एनटीपीसी के एमडी और चेयरमैन हैं.

9. गोविंदोभोग चावल को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का दर्जा प्राप्त हुआ

i. गोविंदोभोग चावल, पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले की विशेष उपज है, को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का दर्जा प्राप्त हुआ.
ii. राज्य सरकार ने 24 अगस्त, 2015 को गोविंदोभोग चावल के लिए जीआई दर्जे के लिए आवेदन किया था. बर्दवान का क्षेत्र (जो पूर्वी और पश्चिम बर्दवान जिलों में विभाजित है) को बंगाल के चावल के कटोरे(rice bowl of Bengal) के रूप में जाना जाता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं.
केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं.

10. रिजर्व बैंक ने उज्जीवन एसएफबी को अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया
i. उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया.
ii. वर्तमान में, उज्जीवन एसएफबी की 65 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 65 पूर्ण शाखाएं हैं. उजीवन एसएफबी ने 1 फरवरी, 2017 से एक छोटे वित्त बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

समित घोष उज्जीवन एसएफबी के एमडी और सीईओ हैं.
इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.

11. कुलदीप कौरा, वेदांत लिमिटेड के नए अंतरिम सीईओ नियुक्त

i. धातु और खनन प्रमुख वेदांत लिमिटेड ने कुलदीप कौरा को अपने अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्त किया.
ii. कौरा ने टॉम अल्बानीज़ के स्थान पर पद ग्रहण करेंगें, जिन्होंने सीईओ के पद से इस्तीफा दें दिया. कंपनी का भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड में बिजनेस है.