Current affairs 1 September 2017 in Hindi



•    हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में क्रीमी लेयर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया – पीएसयू और बैंकिंग

•    भारत और ब्राज़ील के मध्य इस नस्ल की गाय के विकास हेतु समझौता किया गया – जेबू कैटल

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को जिस राज्य में 15000 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी है- राजस्थान

•    भारत-तंजानिया संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का चौथा सत्र 29 अगस्त  2017 को जिस शहर में आयोजित किया गया था- नई दिल्ली

•    केंद्र सरकार ने सितंबर और अक्टूबर 2017 के लिए जिस उत्पादकों पर स्टॉक होल्डिंग सीमा लागू की है- चीनी

•    भारत ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुल जितने पदक जीते है- 321 पदक





 Current affairs   1 September 2017

•    अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है- पाकिस्तान

•    श्रीलंका में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- सुषमा स्वराज

•    झारखंड कैडर भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण किया- राजीव गौबा

•    स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची, उनका नाम है- डोरिस लोइतहार्ट 

•    केंद्र सरकार ने सेना के जिस एयरपोर्ट को यात्री विमानों की उड़ानों हेतु मंजूरी प्रदान की- हिंडन एयरपोर्ट

•    पाकिस्तान के जिस सलामी बल्लेबाज पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है- शर्जील खान

•    वह स्थान जहां हाल ही में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने पर 12 लोगों का निधन हो गया – मुंबई

•    वह राज्य जिसमें हाल ही में ई-कचरे के निपटान के लिए अभियान शुरू किया गया – केरल

•    इनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति की सिफारिशों के तहत सेना में सुधारों हेतु 65 सिफारिशें लागू करने का निर्णय लिया गया - लेफ्टिनेंट जनरल डी. बी. शेकटकर (सेवानिवृत्त)