दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार -ब्लड हाऔंड सुपरसॉनिक कार



दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार -ब्लड हाऔंड सुपरसॉनिक कार 
कार की स्पीड – 1600 किमी/घंटा      
लागत – 500 करोड़ , यूरो फाइटर जेट के इंजिन लगे है
पहले रेकॉर्ड – 1228 किमी/घंटा
ब्रिटेन मे निर्मित दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार का बुधवार को रनवे पर टेस्ट किया जाएगा I इसके लिए इसे कार्न्वेल एयरपोर्ट पर लाया गया है I इसे डिज़ाइन किया है 85 साल के रॉकेट साइंटिस्ट रॉन एयेर्स ने I इसे चलाएँगे 55 साल के अंडी ग्रीन I अंडी ग्रीन एयर फोर्स मे पायलट रह  चुके है I टीम का दावा है की इस कार की स्पीड 1600 किमी/ प्रति घंटा है I करीब 3 किलोमीटर लंबे रनवे पर यह 350 किमी/घंटा की स्पीड से दोड़ेगी I अभी तक तेज स्पीड का रेकॉर्ड 1228 किमी/घंटा है I 19997 मे ये रेकॉर्ड इसी टीम ने बनाया था I ब्लड हाऔंड के दो चरणों मे 1247 किमी/घंटा और 1609 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने की बात कही जा रही है I प्रोजेक्ट की घोषणा 2008 मे हुई थी , लेकिन इस पर काम 2015 मे सुरू हुआ I